ADVT 3

Saturday, February 22, 2014

Haryana Group D 13563 Post bharti online Apply form

लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले हरियाणा सरकार ने ग्रुप डी के 13,563 पद विज्ञापित कर दिए हैं। हालांकि आवेदन 5 मार्च से आनलाइन किए जा सकेंगे और 4 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि 5 मार्च से rozgarharyana.gov.in या gropudhry.in� वेबसाइट पर आवेदन आनलाइन किया जा सकेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल, 2014 है जबकि फीस का चालान जमा करवाने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल, 2014 है।
इन-इन पदों के लिए हैं नौकरियां
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बेलदार, बिल डिस्ट्रीब्यूटर, चौकीदार, क्लीनर, कुक, दफतरी, ड्रामा पार्टी अटेंडेट, ड्रेसर, फेरो खलासी, फील्ड अटेंडेंट, फील्ड मैन, फ्राश, ग्राऊंड मैन, हैल्पर, जमादार, कहर-कम-चौकीदार, खलासी, लैब ब्वाय, लैब अटेंडेंट, लेबर, लेडी अटेंडेंट, माली, माली-कम-चौकीदार, मैसेंजर, माइनिंग गार्ड, अर्दली, पैकर, सेवादार, सेवादार-कम-चौकीदार, सेवादार-कम-माली, पीआर चौकीदार, प्रोसेस सर्वर, रिस्टोरर, रूम अटेंडेंट, सिक्योरिटी गार्ड, साउंड अटेंडेंट, स्वास्थ्य सहायक, स्वीपर, स्वीपर-कम-चौकीदार, टीवी अटेंडेंट, अशर, वार्ड अटेडेंट, वार्ड सरवेंट, वाटर कैरियर, वाटर कैरियर-कम-चौकीदार और वाटर कैरियर-कम-कुक के लिए 10144 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
ये होगी फार्म की फीस
प्रवक्ता ने बताया कि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 50 रुपये और अनुसूचित जाति, पिछडे़ वर्ग, विशेष पिछडा वर्ग, सामान्य श्रेणी वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के उम्मीदवार को 15 रुपये फीस चालान के जरिए स्टेट बैंक आफ पटियाला की किसी भी शाखा में जमा कराना होगा।
उसके बाद ही आवेदन पूरा माना जाएगा। हरियाणा निवासी महिलाओं को आवेदन फीस में 50 प्रतिशत की छूट है। ज्यादा जानकारी के लिए rozgarharyana.gov.in अथवा gropudhry.in वेबसाइट पर 5 मार्च, 2014 से उपलब्ध होगी।
Online Form Apply 5 March-4April
www.rozgarharyana.gov.in
 www.groupdhry.in

No comments:

Post a Comment

10