ADVT 3

Friday, November 27, 2015

IGNOU : Online Form Apply for January 2016 Admission

IGNOU : Online Form Apply for January 2016 Admission:

Admissions are open From 21-October-2015 for Jan-2016 Session  

      • Last date for all Programmes is 31st December, 2015 and with late fee of Rs 300 is 15th January, 2016
  • Online Form Apply Click here
  • इग्नू में दाखिले की प्रक्रिया जारी
  • .
  • करनाल : इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. यूएन त्रिपाठी ने कहा कि इग्नू की ओर से जनवरी 2016 सत्र के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। स्नातक, परास्नातक, विभिन्न डिप्लोमा व प्रमाण पत्र कार्यक्रमों में आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 30 नवंबर 2015 है। विलंब शुल्क 300 रुपये के साथ इन सभी कार्यक्रमों में 15 दिसंबर 2015 तक आवेदन स्वीकार किए जा सकते हैं। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन क रने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी इग्नू की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। दाखिले के लिए करनाल में सुभाष कॉलोनी स्थित क्षेत्रीय केन्द्र कार्यालय और विभिन्न जिलों में स्थित अध्ययन केंद्रों से संपर्क करके आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यमों से स्वीकार्य है।

No comments:

Post a Comment

10