दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 14 को संभावित
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इस बार दसवीं एवं बारहवीं कक्षा परीक्षा परिणाम सीबीएसई की तर्ज पर तैयार करवा रहा है। तीन अलग-अलग फर्म उतर पुस्तिकाओं को स्कैन करने का कार्य कर रही हैं और एक बार बोर्ड के कर्मचारी भी चेक करेंगे। इसके बाद ही परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी, ताकि परीक्षार्थियों को रिचेकिंग करवाने की नौबत ही नहीं आए। संभावना है कि 14 दिसंबर तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
सूत्र बताते हैं कि उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैनिंग का कार्य दो फर्म तो पूरा कर चुकी हैं और तीसरी फर्म कल से इस कार्य को शुरू कर देगी। बोर्ड प्रशासन ने पहली बार दसवीं एवं बारहवीं कक्षा का परिणाम तीन फर्मों से स्कैन करवाकर घोषित करने का फैसला किया है, जबकि एचटेट में यह सिस्टम पहले से लागू है। सीबीएसई भी इसी पैटर्न से परीक्षा परिणाम तैयार करवाती रही है।
No comments:
Post a Comment