D.Ed : रिक्त सीटों के लिए फिर होगी डीएड काउंसलिंग:-
जागरण संवाददाता, गुड़गांव : डीएड की ग्यारहवीं काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। डीएड में दस काउंसलिंग हो जाने के बाद 1815 सीटें खाली रह गई थी, जिसके लिए काउंसलिंग 12 व तेरह दिसंबर को होगी। राज्य शक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में डीएड के प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक नए आवेदन मांगे गए थे। इस दौरान लगभग 1250 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि छह सौ से अधिक पुराने आवेदन है। ऐसे में 11 वीं काउंसलिंग में निजी डीएड कालेजों में खाली पड़ी सीटें भर जानी चाहिए। प्रदेश में निजी और सरकारी मिलाकर कुल 351 कालेज हैं। इनमें 19500 से अधिक सीटें हैं। एससीईआरटी वर्ष 2015-16 के लिए डीएड में दाखिले की प्रक्रिया जून में शुरू कर दी थी। दाखिले की प्रक्रिया को जल्द और सुगम तरीके से पूरा करने के लिए एससीईआरटी ने ऑन लाइन आवेदन मांगा था और छह ऑन लाइन और चार मैनुअल काउंसलिंग कराई जा चुकी है। इसके बाबजूद डीएड में प्रवेश प्रक्रिया को तय वक्त में पूरा नहीं किया जा सका। शिक्षा से जुडे़ लोगों का मानना है कि दो साल की पढ़ाई और एक साल का इंटर्नशिप का प्रावधान किया गया है, जिससे छात्रों का रुझान डीएड की ओर कम हो गया है। दूसरी ओर पढ़ाई के बाद एचटेट की परीक्षा देनी होती है। तीसरा आरक्षित वर्ग की सीटे भर नहीं रही है। ऐसे में पहले एससीईआरटी को ऐसी सीटों को काउंसलिंग के दौरान सामान्य वर्ग में बदलती है। ऐसे में सामान्य वर्ग के भी अभ्यार्थी सीटों का लाभ नहीं उठा पाते है। चौथा कारण निजी संस्थानों की छवि छात्रों के बीच अच्छा न होना भी एक प्रमुख कारण है, जिससे की छात्र काउंसलिंग के बाद निजी कालेजों में दाखिला नहीं लेते है। दूसरी ओर डीएड कालेजों में पहले वर्ष के छात्रों की कक्षाएं 11 अगस्त से शुरू हो गई। दाखिला पा चुके छात्रों का काफी कोर्स पूरा हो चुका है और जनवरी में परीक्षा होने वाली है। बाद में आने वाले छात्रों को कालेज किस प्रकार से पूरा कराएंगे। नए छात्रों की संख्या इतनी नहीं होगी कि अलग से कक्षाएं लगाई जा सकें।
No comments:
Post a Comment