ADVT 3

Friday, November 4, 2016

HBSE: 12th Class March Exam 2017 online form Apply School Students Registration :7-26 November Fee 700/-

भिवानी, 04 नवम्बर, 2016 :        हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2017 के लिए विद्यालयी परीक्षार्थियों हेतु ऑनलाईन पंजीकरण की तिथियां सामान्य पंजीकरण शुल्क 650+50=700/- रू०, सामान्य शुल्क के साथ पंजीकरण के लिए 07 नवम्बर, 2016 से 26 नवम्बर, 2016 निर्धारित की गई है।
    यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने आज यहाँ बताया कि 100/- रू० विलम्ब शुल्क के साथ पंजीकरण 27 नवम्बर, 2016 से 03 दिसम्बर, 2016, 300/- रू० विलम्ब शुल्क के साथ पंजीकरण के लिए 04 दिसम्बर, 2016 से 10 दिसम्बर, 2016, 1000/- रू० विलम्ब शुल्क के साथ पंजीकरण के लिए 11 दिसम्बर, 2016 से 17 दिसम्बर, 2016 तक निर्धारित की गई है।
    उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के लिए अतिरिक्त विषय लेने पर प्रति परीक्षार्थी 150/- रू० शुल्क अलग से होगा व इस शुल्क हेतू किसी प्रकार की कोई छुट नहीं है। पंजीकरण के समय अतिरिक्त विषय के तौर पर चुने गए विषय विशेष को बाद मे ऐच्छिक विषय के रूप में बदला नहीं जाएगा।
    बोर्ड प्रवक्ता ने आगे बताया कि पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in पर लॉग-ऑन करें। पंजीकरण की उक्त तिथियों से अभिप्राय सफ ल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क का बोर्ड के द्वारा नामित बैंक खातों में जमा होना हैं। पंजीकरण केवल ऑन-लाईन प्रक्रिया द्वारा ही होगा। परीक्षा शुल्क ई-चालान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिग के द्वारा ही जमा करवाया जा सकेगा।
उन्होंने आगे बताया कि सफल पंजीकरण/शुल्क जमा करवाने पर, प्रक्रिया द्वारा उत्पन्न हुई पंजीकरण व शुल्क की प्राप्ति की हार्ड प्रति निकलवाकर विद्यालय/संस्था अपने पास सम्भाल कर रखेगें। पंजीकरण के समय किसी प्रकार की कठिनाई आने पर हैल्पलाईन नं०- 01664-254300 व school.bseh@gmail.comU व पर सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment

10