हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) दिसम्बर-2017 के ऑनलाईन आवेदन-पत्र एक नवंबर, 2017 से प्रारम्भ किए जा रहे हैं, जोकि बोर्ड की वैबसाईट www.htetonline.com पर उपलब्ध है तथा आवेदन ऑनलाईन ही भरे जाने हैं। आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2017 है। आवेदन-पत्रों में त्रुटियाँ 11 नवंबर, 2017 से 12 नवंबर, 2017 तक ठीक करवायी जा सकती है।
इस आशय की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह तथा सचिव श्री धीरेन्द्र खडग़टा, आई.ए.एस. ने आज यहाँ बोर्ड मुख्यालय पर कांफ्रेंस हॉल में आयोजित एक प्रेस-कांफ्रेंस में संयुक्त रूप से दी।
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि आवेदन-पत्र भरते समय अभ्यार्थियों को अपना आधार नंबर भरना अनिवार्य किया गया है इसके अतिरिक्त अभ्यार्थी अन्य सभी दिशा-निर्देश अच्छी प्रकार से पढक़र ही फार्म भरें विशेषकर विषयों के संदर्भ में तथा फीस जमा करवाने वाले निर्देशों को।
उन्होंने आगे बताया कि आवेदन-पत्र को तीन सरल चरणों में विभक्त किया गया है। प्रथम पंजीकरण, द्वितीय फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान तथा तृतीय चरण है फीस जमा करने की ऑनलाईन सुविधा जिसमें अभ्यार्थी किसी भी अधिकृत बैंक के माध्यम से जमा करवा सकते हैं।
बोर्ड सचिव ने बताया कि अभ्यार्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मोबाईल वाले कॉलम में अपना स्वयं का अथवा ऐसा मोबाईल नंबर भरे जिस पर उन्हें सुविधापूर्वक बोर्ड की भिन्न-भिन्न सूचनाएं उपलब्ध करवायी जा सके।
उन्होंने आगे कहा कि पुष्टिकरण पेज (Confirmation Page) अपने पास रखें तथा उसकी एक प्रति उसी फोटो व हस्ताक्षर के साथ जो पंजीकरण के साथ दिए गए हैं, परीक्षा केंद्र पर जमा करवायी जानी आवश्यक है, अन्यथा परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
बोर्ड सचिव ने बताया कि ऑनलाईन फार्म भरने के लिए अभ्यार्थियों की सहायता हेतु बोर्ड मुख्यालय पर एक हैल्पलाईन स्थापित करते हुए दस लाईनों से जोड़ा गया है, जिसका नंबर 01664-254646 है, जोकि एक नवंबर से प्रारम्भ होगा।
उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा को नकल रहित बनाने एवं परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जैमर, सीसीटीवी कैमरों तथा बॉयामैट्रिक हाजिरी की व्यवस्था की गई है। समस्त राज्य में 22 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 16 सीसीटीवी कैमरे एवं 15 जैमर भी लगाए जाएगें, जिनमें शौचालय भी शामिल होंगे।
बोर्ड सचिव ने आगे बताया कि लेवल-3 (पीजीटी - लैक्चरार) की परीक्षा 23 दिसम्बर को दोपहर 03:00 बजे से 05:30 बजे तक तथा 24 दिसम्बर को लेवल-2 (टीजीटी अध्यापक - कक्षा 6 से 8) की परीक्षा बाद प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं लेवल-1 (प्राईमरी अध्यापक - कक्षा 1 से 5) की परीक्षा दोपहर 03:00 बजे से 05:30 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों का प्रवेश प्रात:कालीन सत्र में प्रात: 8:00 से 9:00 बजे तक होगा, बायोमैट्रिक हाजिरी 9:30 बजे तक लगाई जाएगी तथा उसके पश्चात् जैमर शुरू हो जाएगें। इसी प्रकार सायंकालीन सत्र में अभ्यार्थियों का प्रवेश दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक, बायोमैट्रिक हाजिरी 2:30 बजे तक लगाई जाएगी तथा उसके पश्चात् 2:30 बजे जैमर प्रारम्भ हो जाएगें।
ADVT 3
Monday, October 30, 2017
HTET 2017 Online Form Apply 1-10 Nov 2017
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment