Shaala Siddhi Registration

#शाला_सिद्धि_पोर्टल

रजिस्टर करने के लिए आप कम्प्यूटर और मोबाईल दोनों पर कर सकते है। मोबाईल पर रजिस्टर करने के लिए नीचे वीडियो भी दिया गया है। अगर मोबाइल पर ये काम नहीं कर रहा हो यानि ये साईट प्रॉपर ओपन ना हो, तो कम्प्यूटर में रजिस्टर कर सकते है।

http://shaalasiddhi.nuepa.org

ऊपर दिए गए लिंक से shaala siddhi portal में पहुँच गए होंगे। अब आपको ऊपर Login पर क्लिक करना है।

अब new window में लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा। आपके पास तो अभी username और password नहीं। इसके लिए आपको रजिस्टर करना होगा। इसलिये नीचे New User ? Click Here पर क्लिक करें।

अब यहाँ आपको डिटेल भरना है। जो बहुत सिंपल है। चलिए आपको बताते है –

Select Level – यहाँ School Level सेलेक्ट कीजिये।

UDISE Code – यहाँ अपने स्कूल का 11 अंकों का डाइस कोड भरें।

First Name – यहाँ अपना प्रथम नाम भरें।

Last Name – यहाँ last Name भरें।

Mobile Number – यहाँ अपना मोबाईल नम्बर भरें जैसे -98130#####, इसमें जिओ नम्बर ना दें। क्योंकि जिओ नम्बर पर OTP आने में परेशानी आ रहा है संभव हो तो यहाँ idea, airtel या कोई और नम्बर भरें।

Email ID – मोबाईल नम्बर भर लिए है तो ईमेल देने की जरुरत नहीं है। इसे ख़ाली छोड़ दें।

सभी डिटेल एक बार चेक कर लें -जैसे डाइस कोड और मोबाईल नम्बर। ये दोनों ज्यादा महत्वपूर्ण है। चेक करने के बाद Generate PIN(OTP) पर क्लिक कर दें।

OTP आने में थोड़ी परेशानी आ रहा है। आपको थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा। अगर दो से तीन मिनट बाद भी OTP आपके मोबाईल नम्बर पर ना आये तो Regenerate PIN(OTP) पर क्लिक करें।

ये एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है।  इसलिए इसमें पूरे भारत से वेब पोर्टल को ओपन किया जाता है। अतः सर्वर में थोड़ी सी परेशानी आ सकता है। आपको थोड़ा सा प्रयास करना होगा फिर OTP जरुर आपके मोबाईल नम्बर पर आएगा। इसे सुरक्षित रखें। पासवर्ड भूल जाने पर ये आपका काम आएगा।
अब आपको साईट पर निर्धारित स्थान पर OTP भरना है। OTP भरकर Submit कर देना है।

अब अगले स्टेप आपको पासवर्ड बनाना है। ये न्यूनतम आठ अंको का होना चाहिए। पासवर्ड बनाने के लिए प्राइमरी, मिडिल और हायर सेकेंडरी के लिए अलग-अलग गाइडलाईन दिए गए है। ताकि एकरूपता हो। पासवर्ड बनाने के लिए इसे फॉलो करें –

स्कूल के लिए पासवर्ड कैसा होगा –

सबसे पहले कैपिटल लेटर में –

प्राइमरी के लिए -P
मिडिल के लिए – M और
हायर सेकेंडरी के लिए – H
फिर स्कूल के नाम का प्रथम तीन अक्षर।
उसके बाद -@
फिर अंत में 123 या अपने अनुसार तीन या अधिक अंक।

→ जैसे  स्कूल का नाम Govt. Primary School Nilokheri है तो पासवर्ड होगा – Pnil@123

→ ऐसे ही मेरा स्कूल मिडिल स्कूल है – Govt. Middle School Pujam तो पासवर्ड होगा – Mpuj@123

→ एक हायर सेकेंडरी स्कुल है – Govt. Higher Secondary School Karnal तो पासवर्ड होगा – Hkar@123

पासवर्ड बनाने के लिए ये नमूना मात्र है। आप अपने अनुसार एक अच्छा सा पासवर्ड बना लें। आप पासवर्ड कभी भी बदल भी सकते है। भूल गए तो फिर से new पासवर्ड generate कर सकते है।

अब आपके द्वारा बनाये गए पासवर्ड को New Password वाले बॉक्स में भरें, फिर Confirm Password  वाले बॉक्स में फिर से उसी पासवर्ड को भरकर Create पर क्लिक कर दें।

No comments:

Post a Comment