ADVT 3

Friday, November 17, 2017

Haryana Open School : March / April online Form Apply

हरियाणा मुक्त विद्यालय सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च/अप्रैल 2018 आवेदन
     कुरुक्षेत्र, लोकहित एक्सप्रेस,(अनिल सैनी)। हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी) परीक्षा मार्च/अप्रैल-2018 के लिए 21 नवंबर, 2017 से ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने हेतु बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर लॉगिन करें। ऑनलाईन पंजीकरण से अभिप्राय है कि निश्चित तिथि तक सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क का बोर्ड के निमित बैंक खाते में जमा होना।
    यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी के लिए पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी) हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in पर ऑनलाईन आवेदन बिना विलम्ब शुल्क 21 नवंबर, 2017 से 11 दिसंबर, 2017 तक कुल फीस 800/- रू., 100/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 12 दिसंबर, 2017 से 18 दिसंबर, 2017 तक कुल फीस 900/- रू., 300/- रू.  विलम्ब शुल्क सहित 19 दिसंबर, 2017 से 25 दिसंबर, 2017 तक कुल फीस 1100/- रू. तथा 1000/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 26 दिसंबर, 2017 से 01 जनवरी, 2018 तक कुल फीस 1800/- रू. के साथ कर सकते हैं।
    बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा के लिए वांछित दस्तावेजों में जन्म प्रमाण-पत्र या विद्यालय छोडऩे का प्रमाण-पत्र (एस.एल.सी.) या सरकारी अस्पताल द्वारा जारी जन्मतिथि सम्बन्धी प्रमाण-पत्र शामिल हैं तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के लिए वांछित दस्तावेजों में सैकेण्डरी पास प्रमाण-पत्र तथा सैकेण्डरी पास होने के पश्चात् डेढ़ (1.6) वर्ष का गैप होना अनिवार्य है।
    उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी समय रहते ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित कर लें। ऑनलाईन आवेदन करने के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी के कारण समय पर आवेदन न करने की अवस्था में किसी परीक्षार्थी को समय छूट नहीं दी जाएगी। ऑनलाईन आवेदन करने से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment

10