*बोर्ड, निगम और विभागों में ट्रेनी की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे*
चण्डीगढ़:हरियाणा सरकार ने विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, अभिकरणों में प्रशिक्षु नियुक्त करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से 15 फरवरी, 2018 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं जिसके लिए उम्मीदवारों को www.apprenticeship.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि लेखाकार, बैक ऑफिस असिस्टेंट, बैंकिग फ्रंट ऑफिस एग्ज़ीक्यूटिव एवं टेलीकॉलर, माइक्रो फाइनेंस, लोन प्रोसेसिंग वैकल्पिक व्यवसायों में अप्रैंटिसशिप हेतु उम्मीदवार के पास स्नातक या स्नातकोत्तर की उपाधि होनी चाहिए। ड्राफ्ट्समैन इलैक्ट्रिकल के लिए उम्मीदवार आईटीआई पास हो।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष होगी और प्रशिक्षण के दौरान अधिसूचित वेतन का 70 से 90 प्रतिशत तक मानदेय दिया जाएगा। अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए 20 प्रतिशत तथा पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को 27 प्रतिशत सीटों पर प्राथमिकता दी जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि व्यवसायों की सूची तथा निर्धारित योग्यता के लिए www.itiharyana.gov.in तथा अप्रैंटिसशिप योजना की अधिक जानकारी के लिए www.dgt.gov.in पर लॉगइन किया जा सकता है। इसके अलावा, किसी भी प्रकार की सहायता के लिए निकटतम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से भी सम्पर्क किया जा सकताहै।
No comments:
Post a Comment