हरियाणा बोर्ड : सतत मूल्यांकन(CCE) के स्थान पर आंतरिक मूल्यांकन(INA) प्रणाली 2018-19 से ही लागू होगी


कुरुक्षेत्र, लोकहित एक्सप्रेस, (अनिल सैनी) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में सीसीई (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन) के स्थान पर आइएनए (आंतरिक मूल्यांकन) प्रणाली लागू की जाएगी। हरियाणा विद्यालय बोर्ड द्वारा यह फैसला लिया है कि अब मार्च-2019 में होने वाली परीक्षा इसी पैटर्न पर होगी।
आंतरिक मूल्यांकन(INA) प्रणाली ऐसे लागू होगी:-
कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय:-
 अब फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलोजी में 70 थ्योरी व 30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा होगी, जबकि पूर्व में 60 अंकों की थ्योरी, 20 सीसीई व 20 अंक प्रायोगिक परीक्षा के दिए जाते थे। अब आंतरिक मूल्यांकन के अंक स्कूल द्वारा अलग से नहीं भेजे जाएंगे।
आंतरिक मूल्यांकन: 15 अंक
(i)                SAT (Students Assessment Test) : 10 अंक
(2 अंक जुलाई माह SAT, 2 अंक नवम्बर माह SAT, 2 अंक अर्धवार्षिक परीक्षा, 2 अंक प्री-बोर्ड परीक्षा 2 अंक कक्षा-कक्ष गतिविधि)
(ii)             प्रायोगिक पुस्तिका : 3 अंक
(iii)           प्रोजेक्ट वर्क      : 2 अंक
बाह्य मूल्यांकन: 15 अंक
(i)                2 प्रयोग      : 9 अंक
(ii)             एक एक्टिविटी : 3 अंक
(iii)           मौखिक परीक्षा : 3 अंक
दसवीं और बारहवीं कक्षा (फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलोजी के अतिरिक्त) शेष विषयों में 80 अंक की परीक्षा होगी और 20 अंक आइएनए के होंगे। आइएनए (आंतरिक मूल्यांकन) के अंक इस प्रकार से होंगे:-
(i)                SAT (Students Assessment Test) : 10 अंक
(2 अंक जुलाई माह SAT, 2 अंक नवम्बर माह SAT, 2 अंक अर्धवार्षिक परीक्षा, 2 अंक प्री-बोर्ड परीक्षा 2 अंक कक्षा-कक्ष गतिविधि)
(ii)             उपस्थिति : 5 अंक
(iii)           प्रोजेक्ट :   5 अंक


No comments:

Post a Comment