ADVT 3

Thursday, July 18, 2019

PAUDHAGIRI ONLINE kaise kare

1st Step : 

Paudhagiri Portal pr Account Login pr click kare


स्कूलों के लिए ध्यान रखने योग्य बातें*
1. सबसे पहले स्थानीय वन विभाग की नर्सरी से पौधे लेकर आने हैं
2. उन पौधों की वैरायटी वाइज लिस्ट लिस्ट बनानी है।
3. पौधे लाने के बाद प्रत्येक बच्चे को एक पौधा देना है
 4. एक लिस्ट बनानी है।
बच्चे का नाम
पिता का नाम SRN नंबर
जन्म तिथि
दिए गए पौधे का नाम
दिनाँक
4. उसके बाद पौधागिरी वेबसाइट/पोर्टल
paudhagiriharyana.in
ओपन करना है।
5. वहां लॉगइन पर जाकर अपने स्कूल का स्कूल कोड भरकर पासवर्ड में user डालना है।  सभी विद्यालयों का पासवर्ड एक जैसा यानी user दिया गया है।

5. ऑप्शन add पर जाकर तिथि अनुसार पौधों की वैरायटी अनुसार संख्या अनुसार संख्या डालनी है।

6. उसके बाद किसी भी अध्यापक की एम्पलाई id और  फोन नंबर डालना है और तब मोबाइल पर एक OTP आएगा OTP डालकर Submit कर देना है।
अब ऊपर स्कूल प्लांट इन्वेंटरी पर जाकर
2018, 2019 वाले पौधे enter करने हैं।

Home पर जाकर mobile app डाउनलोड करनी है।

सभी कक्षा अध्यापक अपनी अपनी कक्षा के बच्चों को दिए गए पौधों की Geotaging करेंगें।
Eco Club इन्चार्ज सारा कार्य offline रिकार्ड रखेगा। लिस्ट आदि।

*विद्यालय मुखिया पौधे मंगवाने, बंटवाने व जिओटागिंग करने के कार्य को गंभीरता से लें।*
School SIM, कम्प्यूटर टीचर, क्लर्क या कम्प्यूटर के जानकार अध्यापक को school registration and plant inventory यानी पोर्टल का काम करने के लिए अधिकृत करें।



*पौध गिरी मोबाइल ऐप के संदर्भ में कृपया यह नोट करें  की ऐप डाउनलोड करते समय सभी परमिशन allow करनी होगी क्योंकि एप को कैमरा यूज करना है तथा खींची गई फोटो को स्टोर करना है जो बिना परमिशन संभव नहीं होगा| इसके अतिरिक्त विद्यालय यह सुनिश्चित करेगा की उसने प्राप्त किए पौधों की संख्या पोर्टल पर अपलोड कर दी है|  यदि पौधों की संख्या पोर्टल पर अपलोड नहीं की जाती तो उस स्थिति में भी जियो टैगिंग संभव नहीं हो पाएगी।*

Download Paudhagiri Mobile App 

App Download kare. Students ka SRN No. & DOB  Fill kare. paudhe ka nam likhe. Image click kare and save pr click kare

4 comments:

10