ADVT 3

Tuesday, December 1, 2015

Delhi Education Bill 2015 Pass

दिल्ली सरकार, आप की सरकार ने दिल्ली स्कूल शिक्षा (संशोधन) बिल पास कर दिया है जिसके तहद अब -
1. कोइ भी प्राइवेट स्कूल किसी भी प्रकार का डोनेशन नहीं ले सकता !
2. अगर कोई स्कूल डोनेशन लेते पाया गया तो डोनेशन की रकमका 5 गुना या 5 लाख दोनो मैं से जो ज्यादा हो उतना जुर्माना लगेगा !
3. डोनेशन की रकम अभिभावक को वापस भी करनी पडेगी और अगर दूसरी बार ऐसा करते पाये गये तो जुर्माना 10 लाख !!
4. बच्चो का स्क्रीनींग टेस्ट या इन्टरव्यु पर पाबंदी !
5. स्कूल की बुक्स ओफ एकाउंट का सरकार ओडिट करेगी और देखेगी कि शिक्षा को व्यापार बना कर, पैसे स्कूल के बाहर तो नहीं जा रहे ! सारे पैसे उसी स्कूल में खर्च करने होंगे ! इससे शिक्षककी पगार और शिक्षाका स्तर भी बढेगा !
6. सभी स्कूल को ओडीटेड एकाउन्ट और फी स्ट्रकचर पब्लिक डोमेन में रखने होंगे !
ये तो हुई प्राइवेट स्कूल की बात ! सरकारी स्कूल में क्या हो रहा है दिल्लीमें ?
1. सरकारी स्कूल में हर क्लासरूम मे दूसरे राज्यों की ही तरहा 150-200 विद्धार्थी बैठते थे ! दिल्ली सरकार ने 20 नए स्कूल भी बनाऐ और 2000 क्लाररूम बनाये ! याद रहे 500 स्कूल बनानेका वादा किया था आपकी सरकार ने ! जो आठ महीने में ही पूरा होता दिख रहा है !
2. 50 मोडेल स्कूल बनाये गये जो प्राइवेट स्कूल से किसी भी तरहा से कम नहीं है और ऐसे 250 स्कूलों को मोडेल स्कूल बनाया जायेगा !
3. गरीब लेकिन प्रतिभाशाली बच्चोके लीये फ्री में अच्छी इन्स्टीट्युट से कोचींग जिस से वो कोम्पीटेटीव परिक्षा पास कर सके !
4. उच्च शिक्षा के लिए दस लाख रु तक की बिना गारंटी लोन ! जो नौकरी मिलने के एक साल के बाद कीस्तो में लौटानी होगी !
5. दिल्ली का कुल बजट 42 हजार करोड रु ! जिस का 25% सिर्फ शिक्षा के लिए ! पहली बार किसी सरकार ने देश निर्माण में इतना भारी बजट रखा है !!
6. स्कूल का अभ्यासक्रम 25% तक कम और पढने के तरीके ज्यादा क्रीएटीव होंगे !! खेल-कूद, संगीत, नाट्य को भी प्राधान्य दिया जायेगा !!
बच्चे भी खुश !
" चार पुल हम कम बनाएंगे लेकिन चार स्कूल कम नहीं कर सकते !!"
- शिक्षामंत्री मनीष सिसोदीया
"मैं खुद को अच्छा शिक्षामंत्री तभी कहुंगा जब मैं अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में एडमिशन करवाने की हिम्मत कर पाउं"
- शिक्षामंत्री मनीष सिसोदीया

No comments:

Post a Comment

10