ADVT 3

Tuesday, December 1, 2015

NIT&;IIIT (JEE) Entrance Exam 2016

31 दिसंबर अंतिम तिथि, सीबीएसई की ओर से इस संबंध में दिशा-निर्देश
वेबसाइट पर जारी
सिटीरिपोर्टर|अजमेर
एनआईटीऔर ट्रिपल आईटी और अन्य केंद्रीय फंडेड तकनीकी संस्थाओं में
प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई मेन्स 2016 के लिए
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है। 31 दिसंबर तक
परीक्षार्थी आवेदन कर सकेंगे।
सीबीएसई की ओर से इस संबंध में दिशा-निर्देश वेबसाइट पर जारी कर
दिए गए हैं। सीबीएसई ने इस परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी,
पाठ्यक्रम, प्रविष्ट होने के लिए पात्रता, परीक्षा शुल्क, किन शहरों में
होगी परीक्षा, आयु में रियायत, प्रवेश के लिए योग्यता, आरक्षण और
महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट
www.jeemain.nic.in पर उपलब्ध करा दी गई है।
परीक्षा अप्रैल 2016 में
ऑफलाइनएग्जामिनेशन(पेन एंड पेपर बेस्ड एग्जामिनेशन) 3 अप्रैल को दो
पारियों में होगा। पहला पेपर सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक और दूसरा पेपर
उसी दिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। ऑनलाइन
एग्जामिनेशन (कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन) फॉर पेपर बीई/बीटेक ओनली
पेपर 9 और 10 अप्रैल 2016 काे दो पारियों में सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे
तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
परीक्षाशुल्क
सीबीएसईने पेन एंड पेपर बेस्ड कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन के शुल्क अलग-
अलग तय किए हैं। इसका विस्तृत ब्योरा भी वेबसाइट पर जारी किया
गया है।Full details click here

No comments:

Post a Comment

10