ADVT 3

Wednesday, December 16, 2015

HBSE: 10th & 12th Results Update News 17 Dec

HSEB Results : प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम आज
.
जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सितम्बर-अक्तूबर-2015 में संचालित की गई दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रथम सेमेस्टर की निष्पादन रिपोर्ट व रि-अपीयर, अंक सुधार व अतिरिक्त विषय परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 17 दिसंबर को घोषित किया जा रहा हैं। यह निष्पादन रिपोर्ट व परिणाम 17 दिसंबर को दोपहर बारह बजे के बाद www.anilsainihes.blogspot.com द्वारा देखा जा सकेगा। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इन दोनों परीक्षाओं से संबंधित प्रथम सेमेस्टर विद्यालयी परीक्षार्थियों की निष्पादन रिपोर्ट 19 दिसंबर से सम्बधित विद्यालयों द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकेगी। परिणाम जानने में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के सन्दर्भ में हेल्पलाइन नंबर 01664-254000 पर सम्पर्क करें। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा परिणाम-निष्पादन रिपोर्ट के आधार पर मार्च-2016 में संचालित होने वाली दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए ऑनलाईन पंजीकरण 18 दिसंबर से प्रारम्भ होगा, जिसके लिए शुल्क व तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। दसवीं एवं बारहवीं नियमित प्रथम सेमेस्टर रि-अपीयर के लिए 375 रुपये सामान्य पंजीकरण शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 07 जनवरी, 2016 है, तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी के लिए 700 रुपये सामान्य पंजीकरण शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 07 जनवरी, 2016 है। 100 रुपये विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 जनवरी,2016 तथा 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 जनवरी, 2016 तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2016 है।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा परिणाम के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन:जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे ऑन लाइन व ऑफ लाइन आवेदन कर सकते हैं।
दंसवी में पास प्रतिशता 35.24 फीसदी , सीनियर सैकेण्डरी में 56.75 फीसदी
लडकियों ने मारी बाजी
भिवानी, : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी सैमेस्टर परीक्षा सितम्बर/अक्तूबर-2015 के नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 35.24 फीसदी रहा है तो वहीं सीनियर सैकेण्डरी सैमेस्टर परीक्षा सितम्बर/अक्तूबर-2015 के नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 56.75 फीसदी रहा है।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इस दंसवी परीक्षा में 3,31,225 नियमित परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,16,728 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में 1,80,795 छात्र बैठे थे, जिनमें से 58,793 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 32.52 रही है, जबकि 1,50,430 प्रविष्ठ छात्राओं में से 57,935 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 38.51 रही है।
सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 31.57 प्रतिशत रहा है, इस परीक्षा में 1,16,259 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें से 36,704 परीक्षार्थी पास हुए।
सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में 2,47,877 नियमित परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,40,662 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में 1,38,927 छात्र बैठे थे, जिनमें से 68,995 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 49.66 रही है, जबकि 1,08,950 प्रविष्ठ छात्राओं में से 71,667 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 65.78 रही है।
उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 38.74 प्रतिशत रहा है, इस परीक्षा में 1,08,771 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें से 42,136 परीक्षार्थी पास हुए।

No comments:

Post a Comment

10