ADVT 3

Saturday, December 12, 2015

IGNOU : ONLINE ADMISSION Form apply for January 2016 Batch

इग्नू में प्रवेश के लिए 31 तक कर सकते हैं आवेदन

सिरसा : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालय है,जो विद्यार्थियों की आज पहली पसंद बन चुका है तथा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पिछले लगभग 30 वर्षों से विभिन्न पाठ्यक्रमों में उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है।
गौरतलब है कि सिरसा में जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय सिरसा में भी अपना अध्ययन केन्द्र बनाया हुआ है। इग्नू के जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय के अध्ययन केन्द्र के प्रभारी डॉ. रमेश कुमार ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी-2016 के शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्राप्त करने के लिए बिना विलंब शुल्क के आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2015 कर दिया गया है।
वहीं उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी जनवरी-2016 सत्र में बीए, बीएससी, बीपीपी, बीएसडब्ल्यू तथा हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन इत्यादि में स्नातकोत्तर एसएसडब्ल्यू आदि में आवेदन जमा करवाने के लिए बिना लेट फीस 31 दिसम्बर तक जमा करवा सकते हैं तथा 300 रुपये लेट फीस सहित 15 जनवरी 2016 तक दाखिला लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

10