TGT C& V Transfer Update Information

TGT C&V Post ka dobara se allocation kiya jayega. Maths Hindi ki post kam ho sakti h. Science & Skt ki post Increase ho sakti h. Sabhi teacher ko dobara se transfer k liye form edit karna padega.
‼HMVA‼                        एडी० डायरैक्टर से दोबारा मीटिंग  शांय 5 बजे से 6 बजे तक चली । निम्न बातों पर चर्चा की गई -
1- Allocation of post गलत होने के कारण , चर्चा उपरान्नत , दोबारा Allocation of post होगा । अतः समय और अधिक लगेगा ।
2- लगभग नो हजार पोस्टों को  फिर भी ब्लोक रखा जाएगा । Hmv A ने इसका विरोध किया परन्तु मीटिंग मैं उपस्थित एक अन्य संगठन ने पदों को ब्लोक करने का समर्थन किया ।
3- सिगल Sec. High/school में गणित, विज्ञान, की एक - एक ,ss  की दो  पोस्ट जरूर रहेगी ।

4 - Transfer में और आधिक समय लगेगा
5- जिन स्कूलों में तीन गणित के दिखाए हैं , उनमें  अब विज्ञान का जरूर होगा । 6-Gsss में जहां Science wing  नहीं है
वहां अब Science , maths master  की Post जरूर दी जाएगी ।
7- जिन Gms or GGms में गत सत्र में. चार  या अधिक section थे उनमें विज्ञान व गणित दोनों post होंगी।
  8- Hmva की मांग पर गणित , अंग्रेजी व हिन्दी के पीरिड स बढ़ाने का आश्वासन दिया और एडि० डायरेक्टर साहब ने Hmva  को संबंधित  दस्तावेज मांगें। हम 18/10 को सभी साक्ष्य रख देगा जिसके आधार पर अगले सत्र की स्थानांतरण होगी ।
    राज्य प्रधान, रमेश मालिक
💥हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ💥
.
  ➖🔴14-10-2016 ➖7 PM🔴➖
.
🔘‼Meeting with Director‼🔘
.
💥आज के सफल प्रदर्शनों की प्रदेश के अध्यापकों को बधाई । साथियों ये आपके धरने/प्रदर्शनों का ही दबाव था जो आज विभाग से हम कुछ हासिल कर पाए । अध्यापक संघ का नेतृत्व भी प्रयास करने में पिछे नहीं रहा । कल से अध्यापक संघ का नेतृत्व यहां पंचकुला में आपकी मांगो के लिए लगातार प्रयास कर रहा है । आज सुबह से तीन बैठकें कर चुके हैं । सुबह शिक्षा मंत्री से दोपहर को निदेशक मौलिक शिक्षा आरएस खर्ब से व श्याम को अतिरिक्त निदेशक विरेन्द्र दहिया से । कुछ समस्याओं का सभाधान करवा पाए हैं : 💥
.
💥पोस्ट एलोकेशन दोबारा डाली जाएगी । रेशनलाइजेशन दोबारा से होगी , अध्यापक संघ के अव्यवहारिक रेशनलाइजेशन के विरोध के बाद  फैसला ।
💥सैक्शन 1:35 के अनुसार माने जाएंगे ।
💥सभी मिडल स्कूलों में कम से कम पांच पोस्ट दी जाएगी । चाहे हाई स्कूल व सीनियर सकैंडरी के साथ भी अटैच हों । आगे वर्कलोड के अनुसार पोस्ट बढ़ाई जाएंगी ।
💥सिंगल सैक्शन हाई स्कूल में कम से कम आठ पोस्ट दी जाएगी । आगे वर्कलोड के अनुसार पोस्ट दी जांएगी ।
💥रेशनलाईजेशन की गलतियों को आज अध्यापक संघ ने IT सैल में स्वयं बठकर ठीक करवाया ।
💥कैप्ट वैकंसी जारी होंगी व अध्यापकों के प्रोफाइल में वैकंसी दोबारा से डाली जाएँगी ।
💥साथियो दिक्कतें अभी भी बहुत हैं लेकिन जब तक अध्यापकों को दिक्कतें हैं अध्यापक संघ का संघर्ष भी जारी है । 💥
💥सभी अध्यापकों को आज के सफल धरने / प्रदर्शनों की पुनः बधाई ।💥
.
वजीर सिहं
राज्य प्रधान
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ 💥

No comments:

Post a Comment