बिना इंटरनेट के काम करेगा 'भीम' ऐप:-
DOWNLOAD BHIM APP
देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले डिजिधन मेले में भीम ऐप को लांच किया. आइए जानें इस ऐप की खूबियां.1. अगर आप भीम ऐप का प्रयोग करेंगे तो आपको ई पेमेंट के लिए किसी दूसरे ऐप की जरूरत नहीं होगी. इस ऐप के जरिए हर तरह के ई पेमेंट कर सकेंगे. जैसे आप इस ऐप के जरिए परचून की दुुकान वाले को पैसे देने से लेकर जीवन बीमा, होम लोन, स्कूल फीस, मेट्रो कार्ड रिचार्ज आदि सभी छोटे-बड़े कामों के लिए पेमेंट कर सकेंगे.
2. भीम ऐप की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसके लिए मोबाइल में इंटरनेट की जरूरत नहीं है. यानी अगर आपके पास बेसिक मोबाइल फोन है तो भी आप इस ऐप की मदद से ई पमेंट कर सकेंगे.
3. भीम ऐप में आपका अंगूठा ही पासवर्ड का काम करेगा. यानी इस ऐप को यूज करने में पासवर्ड लीक होने की भी झंझट नहीं है.
4. भीम ऐप के जरिए ई पेमेंट करने पर आप लकी ड्रॉ के भी हिस्सेदार भी बनेंगे. इसमें यूजर्स को निश्चित ईनाम मिलेंंगे.
5. अगर आपके मोबाइल में भीम ऐप होगा तो आपको ई पमेंट के लिए कोई दूसरा ऐप डाऊनलोड नहीं करना होगा. यानी इससे आप अपने मोबाइल में स्पेस भी बचा सकते हैं .
क्यों नाम पड़ा भीम ऐप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहेेब भीमराव अंबेडकर के विचारों से भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी. इसलिए उन्हीं के नाम पर इस ऐप का नाम 'भीम' रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने ये भी बताया कि भीम राव अंबेडकर की जयंती पर डिजिटल पेमेंट का मेगा ड्रॉ निकाला जाएगा.
ये भी पढें: अंबेडकर के नाम पर 'भीम' ऐप लांच, पीएम ने कहा- अब चर्चा हो रही है कि कितना पैसा आया
कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें ‘BHIM App’?
DOWNLOAD BHIM APP
जानिए पूरा प्रोसेस*
BHIM App Download: भीम ऐप सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का ही नवीनीकृत रूप है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नया पेमेंट ऐप भीम (BHIM या Bharat Interface for Money) लॉन्च किया है। ऐप का नाम डॉक्टर भीम राव अंबेडर के नाम पर रखा गया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने यह ऐप कैशलेस या लेस-कैश इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए शुरू की है। भीम ऐप सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का ही नवीनीकृत रूप है। यहां हम आपको बताएंगे कैसे इस ऐप को डाउनलोड करें और कैसे इसका इस्तेमाल करें:
ऐसे करें BHIM App डाउनलोड:
– ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं या फिर इस लिंक पर क्लिक करें।
– प्ले स्टोर पर bhim national payment डालकर सर्च कर सकते हैं।
– ऐप डाउनलोड करें और स्मार्टफोन में इस्टॉल करें।
– इसके बाद ऐप को ओपन करके अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
– इसके बाद ऐप के जरिए पैसे मंगाए या भेजे जा सकते हैं।
BHIM App Download: भीम ऐप सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का ही नवीनीकृत रूप है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नया पेमेंट ऐप भीम (BHIM या Bharat Interface for Money) लॉन्च किया है। ऐप का नाम डॉक्टर भीम राव अंबेडर के नाम पर रखा गया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने यह ऐप कैशलेस या लेस-कैश इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए शुरू की है। भीम ऐप सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का ही नवीनीकृत रूप है। यहां हम आपको बताएंगे कैसे इस ऐप को डाउनलोड करें और कैसे इसका इस्तेमाल करें:
ऐसे करें BHIM App डाउनलोड:
– ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं या फिर इस लिंक पर क्लिक करें।
– प्ले स्टोर पर bhim national payment डालकर सर्च कर सकते हैं।
– ऐप डाउनलोड करें और स्मार्टफोन में इस्टॉल करें।
– इसके बाद ऐप को ओपन करके अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
– इसके बाद ऐप के जरिए पैसे मंगाए या भेजे जा सकते हैं।
DOWNLOAD BHIM APP
ऐसे करें BHIM App इस्तेमाल:
– ऐप को ओपन करें और पासवर्ड सेट करें
– यहां आपको send, request, scan & Pay के विकल्प दिखाई देंगे।
– send पर क्लिक करें और जिसे पैसे भेजने है उसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें व Verify करें।
– अगली स्लाइड में अमाउंड और रिमार्क डालें व PAY पर क्लिक करें।
– इसके बाद UPI पिन डालते ही पैसा ट्रांसफर हो जाएगा
– पैसे भेजने के लिए सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करें और UPI पिनकोड जनरेट करें
– इंटरनेट नहीं होने पर फोन से USSD कोड *99# डायल करके भी इस ऐप को ऑपरेट किया जा सकता है
स्क्रीनशॉट के जरिए समझिए प्रोसेस।
प्रधानमंत्री ने दिल्ली स्थित ताकटोरा स्टेडियम में डिजी धन मेला कार्यक्रम के दौरान ऐप की घोषणा की। पीएम ने लकी ग्राहक योजना के विजेताओं के नाम की भी घोषणा की। भीम ऐप के उद्घाटन पीएम मोदी ने खादी ग्रामोद्योग से खरीदारी करके की। भीम ऐप को एंड्रॉयड ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। माना जा रहा है कि ये ऐप प्लास्टिक कार्ड और पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन की जगह ले सकेगा और नकद-मुक्त अर्थव्यवस्था के निर्माण में योगदान दे सकेगा।
– ऐप को ओपन करें और पासवर्ड सेट करें
– यहां आपको send, request, scan & Pay के विकल्प दिखाई देंगे।
– send पर क्लिक करें और जिसे पैसे भेजने है उसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें व Verify करें।
– अगली स्लाइड में अमाउंड और रिमार्क डालें व PAY पर क्लिक करें।
– इसके बाद UPI पिन डालते ही पैसा ट्रांसफर हो जाएगा
– पैसे भेजने के लिए सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करें और UPI पिनकोड जनरेट करें
– इंटरनेट नहीं होने पर फोन से USSD कोड *99# डायल करके भी इस ऐप को ऑपरेट किया जा सकता है
स्क्रीनशॉट के जरिए समझिए प्रोसेस।
प्रधानमंत्री ने दिल्ली स्थित ताकटोरा स्टेडियम में डिजी धन मेला कार्यक्रम के दौरान ऐप की घोषणा की। पीएम ने लकी ग्राहक योजना के विजेताओं के नाम की भी घोषणा की। भीम ऐप के उद्घाटन पीएम मोदी ने खादी ग्रामोद्योग से खरीदारी करके की। भीम ऐप को एंड्रॉयड ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। माना जा रहा है कि ये ऐप प्लास्टिक कार्ड और पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन की जगह ले सकेगा और नकद-मुक्त अर्थव्यवस्था के निर्माण में योगदान दे सकेगा।
No comments:
Post a Comment