New JBT MIS ID PASSWORD & Approval


नवचयनित PRT/JBT कृपया ध्यान दे जिन्होंने अपना MIS पूर्ण कर लिया है  परंतु उनकी सर्विस बुक अभी तक Approve नही हो पाई है वो उपरोक्त लिंक में जानकारी भरकर अपनी सर्विस बुक Approve करवा सकते है।
             CLICK Here

जिन JBT का MIS ID & Password पॉर्टल पर लॉगिन नही हो रहा है वो नीचे गए स्टेप फॉलो करें।

काफी नवचयनित JBT/PRT को विभाग की तरफ से उनके MIS ID & Password उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए है परंतु जब वो पोर्टल पर उसे लॉगिन कर रहे है तो सिस्टम उस ID & Password को Invalid बता रहा जिस वजह से कार्य समय पर नहीं हो पा रहा है जिस वजह से मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ रही है और हेल्पलाइन से भी की हल नही निकल रहा है यो कृपया ऐसे घबराए नही, उन्हें अपना पासवर्ड को Reset करवाना पड़ेगा।

जिस भी साथी का लॉगिन नही हो रहा है वो अपने ज़िला शिक्षा अधिकारी (DEO), ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी(DEEO) कार्यालय से अपने MIS का Password रिसेट करवा सकते है इसके लिए उन्हें DEO या DEEO की ऑफिसियल ईमेल ID पर एक स्वयं हस्तांरित और DDOs हस्तांरित पत्र ईमेल करनी होगी या कार्यालय में जाकर भी आप उसे रिसेट करवा सकते है।

*जिन साथियो को अभी तक ID & Password नही मिला है वो नीचे गए स्टेप को फॉलो करें।* 👇

जिन नवचयनित JBT टीचर्स को अभी तक भी अपना MIS का ID और Password नही मिला है और वो गूगल फॉर्म (नीचे दिए गए लिंक) को भी भर चुके है तो वो कृपया करके अपने विदयालय (जिस DDOs के माध्यम) से आपकी सैलरी निकल रही है उसकी ट्रेज़री ( e-Salary)  में अपना मोबाइल नंबर और अगर आधार नंबर भी उपलब्ध है तो वो वँहा पहले अपडेट कर उसके उपरांत ही गूगल फॉर्म भरे उसके बाद आपको रिकॉर्ड जांचने के बाद 24-48 घंटो के भीतर MIS ID पासवर्ड मिल जाएगा।

CLICK HERE

No comments:

Post a Comment