सभी विद्यालय मुखियाओं और अध्यापकों को सूचित किया जाता है कि SCERT द्वारा दीक्षा एप पर आनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। अतः आप सभी से निवेदन है कि "दीक्षा एप" डाउनलोड करें और रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करें। यह ट्रेनिंग सभी टीचर के लिए अनिवार्य है।
Diksha Application Registration Procedure
1)सबसे पहले दिए गए लिंक से दीक्षा ऐप्प को डाउनलोड करे.. ⤵
2)इसके बाद अपनी भाषा चुने
3) उसके बाद Teacher पर क्लिक करे।
4)इसके बाद Board में state हरियाणा , Medium में अपने पढ़ाने का माध्यम इंग्लिश या हिंदी चुने और अपनी क्लास चुने।
5)इसके बाद आपसे लोकेशन पूछी जायेगी। जिसमे स्टेट में हरियाणा और डिस्ट्रिक्ट में अपना ज़िला चुने।
6)इसके बाद आपकी screen पर कंटेंट खुल जायेगा।
7)ध्यान से नीचे की और देखिये वहाँ आपको चार औप्शन दिखेंगे। दाई हाथ पर कोने में आपको प्रोफाइल दिखेगा उस पर क्लिक करके अपनी मांगी गयी जानकारी भरे और सबमिट पर क्लिक करे।
8) इसके बाद एक अलग screen खुलेगी। सबसे नीचे आपको Log in का ऑप्शन दिखेगा।
9)Log in पर क्लिक करे। नीचे की तरफ ध्यान से देखें।Register लिखा हुआ दिखेगा। वहाँ क्लिक करे।
10) फिर से अपनी मांगी गयी सारी जानकारी भरे। पासवर्ड ध्यान से बनाये और उसे कही साथ की साथ नोट कर ले। सारी जानकारी भर कर रेजिस्टर पर क्लिक करे।
11) उसके बाद आपके नंबर पर OTP आयेगा। पूछने पर OTP टाइप करें।
12) इसके बाद वेरिफिकेशन कम्पलीट हो जायेगी।
13) फिर से एक नई स्क्रीन खुलेगी..वहाँ आपको I am teacher लिखा हुआ दिखाई देगा हरे बॉक्स में । उस पर क्लिक करे।
14)उसके बाद आपसे आपके स्कूल का नाम, udise code और ID मांगी जायेगी।
जिन टीचर के पास ID नहीं है। वह T_ATEL_ अपने मोबाइल नंबर के आखिरी चार नंबर टाइप करें और सबमिट करें।
15) रजिस्ट्रेशन कम्पलीट
No comments:
Post a Comment