सुप्रीम कोर्ट जेबीटी भर्ती जजमेंट ऑर्डर देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करे।
इसमें तीन पार्टी मुख्य तौर पर बताई गई है ।
*एक तो वो जिनको 27.04.2017 के अनुसार अपॉइंटमेंट दे दी गयी थी लेकिन 8 मई 2017 को जॉइंट मेरिट बनने से हटा दिया गया था*
*दूसरी पार्टी वो जोकि वेटिंग लिस्ट है 14 अगस्त 2014 की मूल सूची की। जोकि कट ऑफ डेट तक एलिजिबल थे ।*
*तीसरी वो जिनकी HTET योग्यता कट ऑफ डेट के बाद की है* .
*पहली लिस्ट के कैंडिडेट को मई 2017 में जॉइन करवा दिया था लेकिन 8 मई 2017 से दूसरी लिस्ट को लागकर उनको displacing कर दिया था ।*
*अब 9870 पदों को पूरा लाभ दिया जा सकता है व लंबे समय से चले आ रहे इस मुकदमे का निपटारा करते हुए बैंच ये फैसला पारित करती है*
*9870 पदों को पहले 14 अगस्त 2014 की मूल सूची से भरा जाएगा।*
*9870 में जो लोग जॉइन नही करते तब बची सीटों पर मूल सूची वेटिंग 14 अगस्त 2014 से भरा जाएगा ।*
*9870 पद भरने के बाद 2233 को 9870 से नीचे रखकर अपॉइंटमेंट दी जाएगी ।*
*यदि कोई wait लिस्ट 2011 का फिर भी रह जाता है , 9870 में नही लग पाता फिर उनको 2233 से नीचे लगाया जाएगा।*
*सेनिओरिटी सभी उम्मीदवारों की लिस्ट में मेरिट अनुसार व उनकी जारी हुई सूची अनुसार रहेगी। 14 अगस्त 2014 की मूल सूची , फिर वेटिंग फिर 2233 दूसरी लिस्ट अनुसार*
*सेनिओरोटी को लेकर भविष्य में कोई उम्मीदवार दावा नहीं करेगा कि मैं इनसे ऊपर हूँ तो वो स्वीकार नही किया जाएगा।*
*सेनिओरिटी व एरियर को लेकर कोई भी दावा स्वीकार नही किया जाएगा यदि उपरोक्त लिस्ट में से किसी ने काम नही किया हो।*
*सैलरी या एरियर का भुगतान उन उम्मीदवारों को नही किया जाएगा जिसने अभी तक जॉइन ना किया हो या कार्य ना किया है केवल उन्हीं को इसका लाभ मिलेगा जिसने वर्क किया हो । जिसको फिज़िकली व रिकॉर्ड से वेरीफाई किया जाएगा*
*2012 की इस सिलेक्शन को उपरोक्त अरेंजमेंट के बाद अब बंद कर दिया जाता है।*
*सविधान के आर्टिकल 142 का प्रयोग करके हम 9870 से अतिरिक्त पोस्ट बढ़ा रहे है।*
*सभी याचिकाओं को डिस्पोज़ ऑफ किया जाता है।*
No comments:
Post a Comment